2 एटीएम ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठगी का तरीका जानकर आप भी रह जायेंगे दंग...

कैंट पुलिस के बाद भेलूपुर पुलिस एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर जनता को ठगने वाले 2 ठगों को गिरफ्तार किया है जिसका तरीका जानकर आप दंग रह जायेंगे. 

2 एटीएम ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठगी का तरीका जानकर आप भी रह जायेंगे दंग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यदि आप एटीएम में अपने दिमाग खोलकर नहीं जाते तो ठग आपको शिकार बनाने के लिए तैयार बैठे है. इनके निशाने पर बच्चे और बुजुर्ग है. कैंट पुलिस के बाद भेलूपुर पुलिस एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर जनता को ठगने वाले 2 ठगों को गिरफ्तार किया है जिसका तरीका जानकर आप दंग रह जायेंगे. 

पकड़े गए दोनों ठग आजमगढ़ जिले के जीयनपुर के रहने वाले है. इनके पास से ठगे गए 17 हजार रूपए भी पुलिस ने बरामद किए है. पकड़े गए दोनों ठगों की पहचान दिवाकर गिरी और जय हिंद यादव निवासी रसीदाबाद जीयनपुर आजमगढ़ के रूप में हुई है. 

इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी आनंद चौरसिया ने दोनों को मानस नगर तिराहे से गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में बताया की एटीएम के पैसे निकले वाले स्थान पर वह कुछ लगा देते थे, जिससे की पैसे बाहर नहीं निकलता था, उसके बाद जब कस्टर बाहर निकल जाता तो वह अंदर जाते और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. उन्होंने बताया की पूछताछ कर उनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मोबाइल पर फोन आने पर हुई जानकारी

चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड आनन्द चौरसिया ने बताया की हनुमान फाटक नवापुरा निवासी राजन पाण्डेय सीएमएस कम्पनी के बेन्डर है. राजन ने बताया की उन्हे 9 सितंबर 2022 को सीएमएस कम्पनी, लखनऊ से अरशद अली ने उन्हें फोन कर बताया की रविन्द्रपुरी बैंक आफ इण्डिया के एटीएम से अपने खाते से फ्रॉड हो रहा है. राजन जब एटीएम पहुंचे तो दो संदिग्ध आदमी एटीएम के बाहर दिखे. जब राजन पहुंचे तो वह दोनों भाग निकले. दोनों ने खाते से 17 हजार रुपए का फ्रॉड किया था. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरु की गई तो दोनों फिर एटीएम से जनता को मूर्ख बनाकर ठगने के प्रयास में गिरफ्तार हो गए.