ज्ञानवापी प्रकरण पर न्यायालय का फैसला आने से पहले पुलिस कमिश्नर ने संभाली सुरक्षा की कमान, कचहरी और श्री विश्वनाथ मंदिर पर सुरक्षा कड़ी...

ज्ञानवापी - शृंगार गौरी प्रकरण का फैसला आने से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने धारा 144 लागू किया है.

ज्ञानवापी प्रकरण पर न्यायालय का फैसला आने से पहले पुलिस कमिश्नर ने संभाली सुरक्षा की कमान, कचहरी और श्री विश्वनाथ मंदिर पर सुरक्षा कड़ी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी - शृंगार गौरी प्रकरण का फैसला आने से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने धारा 144 लागू किया है. सभी संवेदनशील इलाकों में फूट पेट्रोलिंग की जा रही है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश स्वयं प्रत्येक ड्यूटी पॉइंट्स का निरीक्षण कर रहे है.

अपने टीम के ऑफिसर्स को श्री काशी विश्वनाथ धाम पर ही मौके पर ब्रीफिंग कर सतर्क रहने के निर्देश दिए है. उधर कचहरी की भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. न्यायलय के फैसले के पूर्व कमिश्नरेट पुलिस सड़कों पर उतर कर संदिग्धों की कड़ाई से जांच पड़ताल कर रही है. जगह जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. कोर्ट परिसर में भी एक्सेस कंट्रोल के व्यापक प्रबंध किए गए है.