मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मेराजुद्दीन सिद्दकी बोले कोर्ट का फैसला हम करेंगे स्वीकार, शहर का बना रहना चाहिए अमन-चैन...

एडवोकेट मेराजुद्दीन सिद्दकी ने अपील करते हुए कहा है की अदालत जो भी फैसला करे चाहे किसी भी हक में करे दोनो पक्षों को फैसला स्वीकार करना चाहिए.

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मेराजुद्दीन सिद्दकी बोले कोर्ट का फैसला हम करेंगे स्वीकार, शहर का बना रहना चाहिए अमन-चैन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी- श्रृंगार गौरी प्रकरण की पोषणीयता पर आने वाले सोमवार को फैसले से पहले रविवार की अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से पक्ष रखने वाले एडवोकेट मेराजुद्दीन सिद्दकी ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है की कोर्ट में दोनों पक्षों की ओर से बहस बहुत ही ईमानदारी और शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ है. दोनो ने अपने- अपने हक की बात अदालत में बताई है. 

एडवोकेट मेराजुद्दीन सिद्दकी ने अपील करते हुए कहा है की अदालत जो भी फैसला करे चाहे किसी भी हक में करे दोनो पक्षों को फैसला स्वीकार करना चाहिए. हमारे पास जो भी कागजात थे उसके आधार पर हमने अपना पक्ष ईमानदारी से रखा है. अदालत सुनवाई और बहस के आधार पर फैसला देगी. इसमें प्रशासन के साथ पक्षकारों का भी पूर्ण सहयोग रहा है.

उन्होंने अंजुमन इंतजामिया कमेटी की तरफ से जानता से अपील करते हुए कहा की किसी भी तरह के अफवाह या षड्यंत्र में न आए और न ही शहर की शांति भंग करें. आगे कुछ करना है तो कानूनी तरीके से करे. अगर हम अदालत में आए हैं तो जो अदालत का फैसला हो उसे स्वीकार करें.