पुलिस कमिश्नर ने किया अस्सी घाट पर जल पुलिस चौकी का उद्घाटन, बोले- पर्यटकों और आमजन को होगा सुरक्षा का एहसास...

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अस्सी घाट पर सोमवार को नव निर्मित जल पुलिस चौकी का  उदघाटन किया.

पुलिस कमिश्नर ने किया अस्सी घाट पर जल पुलिस चौकी का उद्घाटन, बोले- पर्यटकों और आमजन को होगा सुरक्षा का एहसास...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अस्सी घाट पर सोमवार को नव निर्मित जल पुलिस चौकी का  उदघाटन किया. इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त अपराध चंद्रकांत मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर, जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव, भेलूपुर थाना प्रभारी विजय शुक्ला, लंका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र, अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित पण्डित बलराम मिश्र, समाज संगठन सचिव संजू श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अस्सी घाट पर प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की काफी भीड़ होती है. बगल में बीएचयू होने से छात्राओं की संख्या भी ज्यादा होती है. अस्सी घाट से नौकायन करने वालों की संख्या ज्यादा है, रेस्टोरेंट की संख्या ज्यादा है ऐसे में जल सुरक्षा और आम जन को सुरक्षा देने के लिए यह चौकी का निर्माण आमजन के सहयोग से हुआ है. अब जनता को सुरक्षा का एहसास होगा.