नशीला पाउडर मेफेड्रोन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2.5 करोड़ है 440 ग्राम की कीमत...

सिगरा पुलिस के साथ एएनटीएफ की वाराणसी और गाजीपुर इकाई की  संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 440 ग्राम मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर, मोबाइल फोन और नगदी ₹ 2260 बरामद किया है.

नशीला पाउडर मेफेड्रोन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2.5 करोड़ है 440 ग्राम की कीमत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस के साथ एएनटीएफ की वाराणसी और गाजीपुर इकाई की  संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 440 ग्राम मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर, मोबाइल फोन और नगदी ₹ 2260 बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी काशी चंद्रकांत मीणा ने सिगरा थाने में पत्रकारवार्ता कर घटना का खुलासा किया.

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने मीडिया को बताया कि बरामद मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 करोड़ है. बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिगरा पुलिस और एएनटीएफ टीम ने 68 वर्षीय प्रेमचन्द्र तिवारी निवासी सुबाषपुर पोस्ट पाली थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर को रेलवे स्टेशन शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में तस्कर प्रेमचन्द्र तिवारी ने बताया कि वह मुम्बई में किसी अनजान व्यक्ति के माध्यम से खरीद कर अपने घर जौनपुर लाकर आस- पास के शहरों एवं गांव में अधिक मूल्य पर मेफेड्रोन को देखता है. यह सब अधिक धन कमाने के लालच में वह कई वर्षों से कर रहा है. आरोपी इसके पहले भी थाना मडियाहू (जौनपुर) से वर्ष 2021 में जेल जा चुका है.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक  सिगरा राजू सिंह, चौकी प्रभारी रोडवेज कुलदीप कुमार मिश्रा, दरोगा शिवम, एएनटीएफ के दरोगा सुरेश गिरि, सिगरा के सिपाही आनन्द कुमार सिंह, रवि प्रकाश के अलावा एएनटीएफ के हेड कांस्टेबल सुनील त्रिपाठी, सचिन कुशवाहा, आनन्द तिवारी, कांस्टेबल अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, इन्द्रपाल सिंह, अमित कुमार चौरसिया, देवानन्द शामिल रहे.