नारी शक्ति वंदन मैराथन : महिलाओं ने किया आव्हान, मोदी को दिलायेंगे ऐतिहासिक विजय...

भदैनी क्षेत्र स्थित रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से नारी शक्ति वंदन मैराथन का आयोजन किया गया.

नारी शक्ति वंदन मैराथन : महिलाओं ने किया आव्हान, मोदी को दिलायेंगे ऐतिहासिक विजय...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भदैनी क्षेत्र स्थित रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से नारी शक्ति वंदन मैराथन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि से किया.

कार्यक्रम को लेकर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव ने बताया कि महिलाएं आज इस आशय के साथ रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली पर उपस्थित हुई कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को इस बार पुनः काशी से लड़ने का अवसर मिला है. इस बार उन्हें 400 से ऊपर सीट दिलाकर विजयी बनाया जाएगा. महिलाओं ने संकल्प लिया कि इस बार पीएम मोदी को जिताकर ऐतिहासिक विजय श्री दिलाया जाएगा.

इसको लेकर मैराथन प्रारंभ हुआ और भदैनी से असि तक मैराथन हुआ और लोगों को मोदी जी को वोट देने के लिए अपील भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिलाएं हाथों में तख्तिया ली हुई थी और चेहरे पर मोदी जी का मुखौटा लगाए हुई थी. रानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थली से पदयात्रा निकाल कर असि घाट पर समाप्त किया. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने कहा कि रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है. आज मोदी जी के लिए महिलाएं इकट्ठा होकर रन करेंगे कि अपने क्षेत्र की जनता और काशी वासियों को इस बार मोदी जी को 400 सीटों से जिताएंगे.