अधिवक्ता ने रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप में लालपुर पांडेयपुर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा, जाने क्या है पूरा मामला...

वाराणसी के एक अधिवक्ता ने लालपुर पांडेयपुर थाने में 10 लाख रुपये की रंगदारी माँगे जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है.

अधिवक्ता ने रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप में लालपुर पांडेयपुर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा, जाने क्या है पूरा मामला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के एक अधिवक्ता ने लालपुर पांडेयपुर थाने में 10 लाख रुपये की रंगदारी माँगे जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि बैनामे की ज़मीन पर निर्माण के दौरान एक दर्जन लोगो ने ये कहकर काम रुकवा दिया की जब तक 10 लाख नही दोगे काम नहीं होने देंगे. विरोध करने पर अधिवक्ता व उनके सहयोगियों संग मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है.

हुकुलगंज के रहने वाले अधिवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वह खजुरी में जमीन का बैनामा करवाया है. 15 जनवरी की शाम करीब 5 बजे दर्जनों लोग जमीन पर पहुंचे, उस समय अधिवक्ता जमीन पर बाउंड्री वॉल करवाकर गेट लगवा रहा था. मौके पर पहुंचे लोग निर्माण कार्य करने के लिए ₹10 लाख की डिमांड करने लगे. आरोप है कि जब अधिवक्ता राधेश्याम उनके भाई और रिश्तेदारों ने विरोध किया तो आरोपियों ने ईंट उठाकर मारना पीटना शुरु कर दिया. प्लॉट पर हुए बाउंड्री वॉल को तड़ने लगे, जिससे ₹ 50 हजार का नुकसान हुआ है.

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि इस मामले की तत्काल सूचना थाने और एसीपी कैंट को दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने से न्यायालय का शरण लेना पड़ा है. कोर्ट के आदेश पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 336, 386, 379, और 427 के तहत गीता नगर कॉलोनी (लालपुर-पांडेयपुर) निवासी उत्तम कुमार राय, राहुल कुमार सोनकर, कमल सोनकर,  हरिओम सिंह,  अरुण कुमार अवस्थी, शिव नारायण जयसवाल, प्रेम चंद सोनकर, उमाशंकर ओझा, राजेश सोनकर, ओम प्रकाश दीक्षित और तेज शंकर अवस्थी के आलावा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.