ASCMM में छठे दिन बोले प्रोफेसर सुनील विश्वकर्मा- संस्कृति को साथ लेकर चलती है कला...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय ( ASCMM ) डोमरी (रामनगर) में चल रहे सात दिवसीय कला कार्यशाला "अभिव्यक्ति " के छठें दिन मुख्य अतिथि अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति का चित्रात्मक प्रारूप बनाने वाले और ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार विश्वकर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

ASCMM में छठे दिन बोले प्रोफेसर सुनील विश्वकर्मा- संस्कृति को साथ लेकर चलती है कला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय ( ASCMM ) डोमरी (रामनगर) में चल रहे सात दिवसीय कला कार्यशाला "अभिव्यक्ति " के छठें दिन मुख्य अतिथि अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति का चित्रात्मक प्रारूप बनाने वाले और ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार विश्वकर्मा और निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया उ. प्र. तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश पांडेय ने माँ सरस्वती तथा आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण  कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.

मुख्य अतिथि ने कहा कि कला संस्कृति को साथ लेकर चलती है और संयोजन युक्त कला ही सफल होती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय ने कहा कि काशी, अयोध्या एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सदैव प्रो.  सुनील विश्वकर्मा पर गर्व करेंगे. कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार चौधरी ने किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद दिव्या सिंह ने किया. कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता, प्रतिभा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे.

यह भी खबर -

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में कला कार्यशाला के पांचवे दिन बोले अतिथि- मनुष्य की अंतरात्मा को व्यक्त करती है कला...