पुलिस कमिश्नर ने 644 पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी के लिए किया रवाना, अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने के निर्देश...
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में ड्यूटी में लगे 644 पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में ड्यूटी में लगे 644 पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. वाराणसी की यह फोर्स प्रथम चरण में जनपद रामपुर, द्वितीय चरण में जनपद अलीगढ़, तृतीय चरण में जनपद मैनपुरी व चतुर्थ चरण में जनपद उन्नाव में शांतिपूर्ण व सकुशल मतदान सम्पन्न करवाएगी. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहकर निष्पक्ष काम करने के निर्देश दिए गए. पुलिस कमिश्नर ने हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी से 60 दरोगा, 584 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल रवाना किए गए है. चुनाव ड्यूटी हेतु प्रस्थान करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों का प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त अपराध गौरव कुमार को नियुक्त किया गया. जो चुनाव के दौरान क्रमशः रामपुर, अलीगढ़, मैनपुरी एवं उन्नाव में विभिन्न चरणों में होने वाले चुनाव ड्यूटी सम्पादित करायेंगे. सभी पुलिसकर्मी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एसीपी अपराध गौरव कुमार को अवगत करायेंगे उसके बाद अपर पुलिस उपायुक्त यातायात/नोडल राजेश कुमार पाण्डेय को बताएंगे.
बना लें व्हाट्सएप ग्रुप
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बाहर ड्यूटी करने के दौरान किसी भी प्रकार का मिस कम्यूनिकेशन न हो इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें, जिससे संदेश एक साथ सबको मिल सके. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 100 जवानों पर एक मेस की सुविधा उपलब्ध है. निर्देशित किया कि ड्यूटी के लिए आप निर्धारित रोडवेज बसों का ही इस्तेमाल करेंगे. रवाना होने वाले जवानों को मेडिकल किट दिया गया.