आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में हुआ IQAC की बैठक...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर में सोमवार को IQAC की एक आवश्यक बैठक महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया उ.प्र. की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में हुआ IQAC की बैठक...

वाराणसी। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर में सोमवार को IQAC की एक आवश्यक बैठक महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया उ.प्र. की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बाह्य सदस्य के रूप में डॉ. पृथ्वीश नाग, पूर्व कुलपति, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी एवं निदेशक शेपा, वाराणसी तथा प्रो. आशा पांडेय ,शिक्षाशास्त्र विभाग, वसंता कॉलेज फॉर वूमेन, राजघाट, वाराणसी मौजूद रहें. बैठक में सदस्य के रूप में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ, वाराणसी के डॉ. आर.के मिश्र एवं श्री दया शंकर मिश्र, अध्यक्ष- रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, वाराणसी भी उपस्थित रहें.

डॉ. सुनीति गुप्ता ( कोऑर्डिनेटर IQAC ) डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, लवकेश तिवारी, वरुण अग्रवाल आंतरिक सदस्य के रूप में उपस्थित रहें.

आस्था ओझा वर्तमान छात्रा तथा कोमल पुरातन छात्रा के सदस्य रूप में उपस्थिति रहीं. प्रशासनिक अधिकारी के रूप में शिव प्रकाश यादव उपस्थित रहें. उपस्थित सदस्यों ने संस्था के विभिन्न गतिविधियों के बीच वृद्धि और समन्वय सुनिश्चित करने तथा संस्थागत कामकाज में सुधार के लिए निर्णय लेने के लिए एक ठोस आधार प्रदान करने के बारे में विचार किया. सदस्यों ने महाविद्यालय के गुणवत्ता संबंधी क्रियाकलापों के प्रोन्नयन पर बल दिया. अंत में डॉ. अरुण कुमार दुबे ने सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया.