जनपद में चला जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान, 1847 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई, 277 गाडियां सीज...
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को पूरे कमिश्नरेट में एक साथ वाहन चेकिंग अभियान चलवाया. थानेदार, चौकी प्रभारी से लेकर एसीपी तक सड़कों पर वाहन चेकिंग करते दिखाई दिए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को पूरे कमिश्नरेट में एक साथ वाहन चेकिंग अभियान चलवाया. थानेदार, चौकी प्रभारी से लेकर एसीपी तक सड़कों पर वाहन चेकिंग करते दिखाई दिए. यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध धुंआधार कार्रवाई भी हुई.
वाराणसी कमिश्नरेट में रिकॉर्ड 1847 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें 277 बिना नंबर के वाहनों को शीश दिया गया. तीन सवारी बैठने पर 440 वाहनों पर कार्रवाई हुई. वही 968 वाहनों पर बिना हेलमेट की कार्रवाई की गई. अन्य कारणों से 162 वाहनों पर कार्रवाई हुई है. कोतवाली सर्कल से 190 वाहन, भेलूपुर सर्कल से 280 वाहन, दशाश्वमेध सर्कल से 192 वाहन, चेतगंज सर्कल से 283 वाहन, कैंट सर्कल से 136 वाहन, सारनाथ सर्कल से 109 वाहन, रोहनिया से 345 वाहन, पिंडरा सर्कल से 166 वाहन और राजातालाब सर्कल से 146 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियान में कुशल पर्यवेक्षण कर प्रभावी कार्रवाई करने पर एसीपी चेतगंज, भेलूपुर, दशाश्वमेध व रोहनिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं निर्देशित किया गया कि चार पहिया वाहनों में काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहे.