काशी में नंगे पांव रणवीर और कृति ने किया रैंप वॉक, 40 माडलों ने बनारसी वस्त्रों में दिखाया दिलकश अंदाज...
फैशन शो का नाम आते ही पांच सितारा होटलों की चकाचौंध, कानफाड़ू संगीत और देह दर्शन कराते हुए कैटवॉक करतीं मॉडल जेहन में कौंध जाती हैं।
वाराणसी, भदैनी मिरर। फैशन शो का नाम आते ही पांच सितारा होटलों की चकाचौंध, कानफाड़ू संगीत और देह दर्शन कराते हुए कैटवॉक करतीं मॉडल जेहन में कौंध जाती हैं। इन सब से उलट शालीनता से भरे निराले फैशन शो का रविवार को गंगा किनारे आयोजन हुआ। राजघाट पुल के साये में उससे भी कहीं अधिक पुरानी बनारसी बुनकारी की कारीगरी आधुनिकाओं के तन पर सजी। कार्यक्रम में 20 देशों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि के राजदूत भी शामिल हुए। इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में इसका आयोजन हुआ। आईएमयफ कन्वीनर और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने इसकी अगुवाई की। वॉलीवुड कलाकार कृति सेनन और रणवीर सिंह ने बनारसी बुनकरी के प्रमोशन के लिए रैम्प पर वॉक किया और फैशन शो के शो स्टॉपर भी रहे। इनके अलावा देश के प्रसिद्ध 40 मॉडल ने सहभागिता की। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की निगरानी में बनारसी सिल्क के कपड़ों का प्रमोशन किया गया।
नंगे पाँव रैंप वॉक
बनारसी परिधानों में रणवीर व कीर्ति के दिलकश अंदाज ने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। सैंडिल पहन कर कैटवॉक करने वाली कृति गंगा के घाट पर न सिर्फ नंगे पांव इठलाती दिखीं बल्कि उनके पैरों में आलता भी पहली बार ही लगा। चर्चित ड्रेस डिजाइनर मनीष मेहरोत्रा के डिजाइन किए बनारसी सिल्क के कुर्ता और धोती जैसा लुक देने वाले पायजामे में रणवीर सिंह के रैंप पर आते ही आयोजन स्थल स्वागत के शोर से गूंजने लगा। शायद ही कोई ऐसा दर्शक रहा हो जिसके सेलफोन में वीडियो रिकार्डिंग ऑन न रही हो। रणवीर भी भीड़ का उत्साह देख कर ऊर्जावान हो गए।
आगे भी होते रहेंगे ऐसे आयोजन
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, कि बनारस में हैंडलूम और पॉवरलूम पर बने कपड़ों समेत यहां के अन्य क्राफ्ट आइटमों के प्रमोशन के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया है। बनारसी बुनकरों को वैश्विक स्तर पर पहचान देने की कोशिश है। यहां की विरासत को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 22 बुनकरों को गोंद लिया है. उनसे अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो गई है. मनीष मल्होत्रा के देश-विदेश में स्थित स्टोर पर बनारसी बुनकरों के उत्पाद बिकेंगे।