सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लगा रामनगर संग्रहालय में लगाई गई चित्र प्रदर्शनी, वक्ताओं ने रखें अपने विचार...
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर।आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर "सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन यात्रा" विषयक चित्र-अभिलेख प्रदर्शनी एवं "भारत राष्ट्र और सरदार वल्लभ भाई पटेल" विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
इस दौरान मुख्य वक्ता प्रो० बिंदा परांजपे, संकाय प्रमुख, सामाजिक विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत के राष्ट्रीय स्वरूप के गठन में योगदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपने त्याग, समर्पण और दृढ़ता से उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण के महान कार्य को सम्पन्न किया। तत्कालीन परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित कर विविधता और मत विभिन्नता के बीच यह महान कार्य पटेल जी जैसे व्यक्तित्व से ही संभव था और उन्होंने उसे बखूबी अंजाम दिया। राष्ट्र को एक रखने के लिए हमे उनके आदर्शो और मार्ग का अनुसरण करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुजीत कुमार चौबे तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरेन्द्र नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर डा० पी०के० झा, डा० लक्ष्मीकांत सिंह, डा० ज्योति सिंह, बलराम यादव, प्रशांत राय, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।