गाँधी विद्या संस्थान राजघाट वाराणसी परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

गाँधी विद्या संस्थान राजघाट वाराणसी परिसर में व्यापक रूप से भारतीय चिन्तन परम्परा, कला एवं संस्कृति को केन्द्रित करते हुए महात्मा गाँधी तथा लोकनायक जयप्रकाश पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखलाएं आयोजित कर रहा है.

गाँधी विद्या संस्थान राजघाट वाराणसी परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला वाराणसी केन्द्र द्वारा महात्मा गाँधी तथा लोकनायक जयप्रकाश की अमूर्त विरासत के रूप में संरक्षित गाँधी विद्या संस्थान राजघाट वाराणसी परिसर में व्यापक रूप से भारतीय चिन्तन परम्परा, कला एवं संस्कृति को केन्द्रित करते हुए महात्मा गाँधी तथा लोकनायक जयप्रकाश पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखलाएं आयोजित कर रहा है.

14 जुलाई से विभिन्न स्कूलों से सम्पर्क करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में सनबीम स्कूल, लहरतारा तथा सनबीम स्कूल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्रधानाचार्यों के सहयोग से मृदुल चौधरी, सनबीम स्कूल, लहरतारा तथा  रिचा राय, सनबीम स्कूल मुगलसराय के नेतृत्व में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता की.

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, वाराणसी के निदेशक, डॉ. अभिजित दीक्षित ने परवीन कैसर, प्रधानाचार्या तथा चिन्मय पलित, प्रधानाचार्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये, विद्यार्थियों को महात्मा गाँधी तथा लोकनायक जयप्रकाश के व्यक्तित्व को संक्षेप में वर्णित किया. इस कार्यक्रम का समन्वयन करते हुये सौरभ चक्रवर्ती ने सभी विद्यार्थियों को आदिकेशव मन्दिर तथा कृष्णमूर्ति फाउण्डेशन का भी शैक्षणिक भ्रमण कराया. इस कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे.