अस्सी घाट पर गंगा में डूबा पेंटर, नशे में था धुत...

रविवार की शाम छठ पूजा के बाद जब लोग घर चले आए तो नशे में धूत युवक नाव से बजड़े पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गंगा में गिर गया. संयोग रहा की उसका साथी बच गया. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी.

अस्सी घाट पर गंगा में डूबा पेंटर, नशे में था धुत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रविवार की शाम छठ पूजा के बाद जब लोग घर चले आए तो नशे में धूत युवक नाव से बजड़े पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गंगा में गिर गया. संयोग रहा की उसका साथी बच गया. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी.

जानकारी के अनुसार खोजवां का अन्नू (35 वर्ष) नाव पर पेंट करता है. वह अपने दोस्त कल्लू के साथ घाट पर पहुंचा. दोनों ने साथ शराब पी. रात करीब साढ़े आठ बजे अन्नू छोटी नाव से बजड़े पर चढ़ रहा था. पैर फिसलने से गंगा में गिर गया. उसे बचाने के लिए कल्लू भी कूदा तो वह भी डूबने लगा. वह किसी तरह बाहर निकल आया. सूचना पर भेलूपुर पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची. देर रात तक अन्नू की तलाश की जाती रही.