पिता-पुत्र सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस, कारोबार को पैसे लेकर हड़पने का आरोप...

सामनेघाट निवासी गोकुलेश त्रिपाठी ने रविंद्रपुरी स्थित रेस्टोरेंट संचालक पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है.

पिता-पुत्र सहित तीन पर धोखाधड़ी का केस, कारोबार को पैसे लेकर हड़पने का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सामनेघाट निवासी गोकुलेश त्रिपाठी ने रविंद्रपुरी स्थित रेस्टोरेंट संचालक पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. आरोप है की अवधगर्वी सोनारपुरा निवासी पिता-पुत्र ने पहले रेस्टोरेंट चलाने और फिर बाद में शादी ब्याह की बातें कहकर पैसे लिए. पीड़ित ने बैंक से ऋण लेकर रुपए दिए लेकिन समझौता के अनुसार आरोपियों ने रुपए वापस नहीं किए.

गोकुलेश के मुताबिक विश्वनाथ आचार्य, विश्वजीत आचार्य और मीता मजूमदार ने उनके साथ साझेदारी में रवींद्रपुरी में रेस्टोरेंट खोलने के लिए दो लाख रुपये लिए. बाद में सात लाख रुपये और मांगने लगे. इस पर गोकुलेश ने बैंक से अपनी पत्नी के नाम पर ऋण लेकर उन्हें दिया. तय हुआ की पिता-पुत्र विश्वनाथ आचार्य, विश्वजीत आचार्य खुद ही बैंक ऋण का लोन भरेगा. जिसकी गवाह और गारंटर मीता मजूमदार है. आरोप है की अप्रैल 2023 में कुछ रुपये देने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया. पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई.