रेकी के बाद जनपद में ताबड़तोड़ करते थे लूट, चोरी की मोटरसाइकल सहित लूट की चेन बरामद, दो बदमाशों की तलाश जारी...

काशी जोन की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की तीन घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

रेकी के बाद जनपद में ताबड़तोड़ करते थे लूट, चोरी की मोटरसाइकल सहित लूट की चेन बरामद, दो बदमाशों की तलाश जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर और रोहनिया पुलिस ने अखरी बाईपास से एक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की चेन, चोरी की मोटरसाइकल, नगदी और नशीला पाउडर बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में किया. इस दौरान एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा भी मौजूद रहे. डीसीपी ने बताया की दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.

तीन थाना क्षेत्र में हुई थी एक ही दिन लूट

डीसीपी काशी जोन ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतवीर निवासी अहमदगण थाना झीझान जिला शामली के रुप में हुआ है. जिसके ऊपर चितईपुर में तीन, रोहनिया और कपसेठी थाने में दर्ज कुल पांच मुकदमें है. अन्य जिलों में भी दर्ज अपराधिक मुकदमों का पता लगवाया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार सतवीर ने कुबूल किया है की उसने ही 30 सितंबर 2023 को कर्मनवीर चितईपुर, ओढ़े रोहनिया और कपसेठी में महिलाओं से चेन लूट की घटना किए थे. पुलिस ने सतवीर के पास से कर्मनवीर और कपसेठी से लूट के चेन के टुकड़ा बरामद किया है. जबकि रोहनिया से लूटे गए चेन को बेचने के लिए शामली चले गए थे. पुलिस ने उसके पास से ₹ 2220 बरामद किया है. आरोपी के पास से नशीला पाउडर भी बरामद किया है. सतवीर ने बताया की हम लोगों ने होंडा शाइन गाड़ी जिससे लूट की घटना किए उस बाइक को भदोही से चुराए थे.

यह भी पढ़े : घर में घुसे नकाबपोश चार लुटेरों का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम...

रेकी के बाद करते थे घटना 

डीसीपी ने बताया की चितईपुर, रोहनिया और कपसेठी में महिलाओं से घटना होने के बाद अनावरण में टीमें लगी थी. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के मदद से सतवीर की शिनाख्त हुई तो गिरफ्तार किया जा सका. डीसीपी ने बताया की यह शामली से आकर बनारस में आकर पहले कमरा लेते और फिर लूट के लिए रेकी करते थे. यह उस स्थान का लूट के लिए चयन करते थे जहां से पुलिस को सुराग कम से कम लग सके. कई स्थान चिन्हित करने के बाद यह ताबड़तोड़ लूट करने के बाद शहर से निकल जाते है. बताया की फरार अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीनों से पूछताछ कर अपराधिक इतिहास संकलित कर गैंग पंजीकरण की कार्रवाई की जायेगी.

इस पुलिस टीम को मिली सफलता

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चितईपुर चन्द्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी चितईपुर अजय कुमार यादव, चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल रोहनिया धनंजय सिंह, कांस्टेबल चितईपुर सूरज सिंह , कांस्टेबल चितईपुर कमल किशोर, कांस्टेबल चितईपुर नीरज मौर्य, कांस्टेबल रोहनिया गौतम विश्वकर्मा और कांस्टेबल चितईपुर राहुल पाठक शामिल रहे.