राहुल के कागजी ओबीसी के बयान का विरोध, वाराणसी में फूंका गया पुतला...
पीएम मोदी को कागजी और चुनावी ओबीसी बोलने पर राहुल गांधी घिर गए है
वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी को कागजी और चुनावी ओबीसी बोलने पर राहुल गांधी घिर गए है. राहुल के बयान पर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे है. राहुल गांधी का वाराणसी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस के तथाकथित युवराज निरंतर उल-जुलुल बयानों के चलते देश में प्रचलित रहते है. "कभी चौकीदार चोर कहते है तो कोर्ट में माफी मांगते है कभी उनकी माता जी मौत का सौदागर बोलकर अपमानित करती है. उसका जवाब जनता देती है.
राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को कागजी ओबीसी कहने पर बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के लोगों ने वाराणसी जिला मुख्यालय पर पुतला फूंक कर विरोध जताया. मांग किया कि राहुल गांधी अपने बयानों के लिए माफी मांगे. आगे कहा कि आने वाले चुनाव में जनता एकमत होकर मोदी को जीता कर कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध विरोध व्यक्त करेगी. कहा कि भारतीय जनता पार्टी 410 सीटों के साथ जनता की सेवा में फिर तत्पर हो जाएगी और कांग्रेस पार्टी कही भी दिखाई नहीं देगी.