ज्ञानवापी: सकुशल संपन्न हुई नमाज, पुलिस कमिश्नर बोले...
ज्ञानवापी व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरु होने के दूसरे जुमे और उत्तराखंड बवाल को लेकर शुक्रवार को वाराणसी जनपद अलर्ट पर रहा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरु होने के दूसरे जुमे और उत्तराखंड बवाल को लेकर शुक्रवार को वाराणसी जनपद अलर्ट पर रहा. सकुशल नमाज संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा के अलावा डीएसपी काशी जोन और एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक मोर्चा संभाले हुए थी.
दूसरे जुमे पर भी करीब डेढ़ हजार नमाजियों ने नमाज अदा की. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और खुफिया एजेंसियों ने खास सतर्कता बरती. क्षेत्र के थानेदारों, चौकी प्रभारियों के अलावा एसीपी भी मुख्य मस्जिदों के पास तैनात रहे.
नमाज संपन्न होने के बाद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि नमाज सकुशल संपन्न हो गई है. अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारे पुलिसकर्मी लगे है, अफसरों की भी ड्यूटी लगाई गई है. शहर में पहले से ही निषेधाज्ञा (धारा-144) लागू है, जो निरंतर जारी है.