मौनी अमावस्या पर घाटों पर तैनात है एनडीआरएफ टीम, बोले DIG-हर एक जीवन बहुमूल्य...

मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया.

मौनी अमावस्या पर घाटों पर तैनात है एनडीआरएफ टीम, बोले DIG-हर एक जीवन बहुमूल्य...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. श्रद्धालुओं के गंगा स्नान को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी की टीमें वाराणसी के अलावा चंदौली और प्रयागराज के प्रमुख घाटों पर तैनात रही.

एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी में दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, राजघाट, मन मंदिर घाट, चंदौली के बलुआ घाट तथा प्रयागराज के प्रमुख घाटों और संगम पर तैनात हैं. ये टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं और बचावकर्मियों, रेस्क्यू मोटर बोट, वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य बचाव उपकरणों से लैस हैं.

एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अधिक गहरे पानी वाली जगहों को चिन्हित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने से रोक रहे हैं. प्रशिक्षित गोताखोर नदी में श्रद्धालुओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं. एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि एनडीआरएफ के लिए हर एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है।