समाधान दिवस पर मडुवाडीह थाने में  पुलिस कमिश्नर ने सुनी फरियाद बोले- शरारतीतत्वों पर करें ठोस कार्रवाई...

समाधान दिवस पर शनिवार को पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश मंडुवाडीह थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्या सुनी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए.

समाधान दिवस पर मडुवाडीह थाने में  पुलिस कमिश्नर ने सुनी फरियाद बोले- शरारतीतत्वों पर करें ठोस कार्रवाई...
मंडुवाडीह थाने के अभिलेखों का निरीक्षण करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश शनिवार को समाधान दिवस पर  अचानक मण्डुवाडीह थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद जनता की शिकायत सुनी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। थाने में आए फरियादियों की शिकायत सुन रहे अफसरों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की विभाग की संयुक्त टीम बनाकर शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर की जाए। थानाध्यक्ष राजीव सिंह को निर्देशित किया की थाने पर आने वाले लोगों के लिए पेयजल का उचित प्रबंध हो और पुलिसकर्मी शिकायतों को शालीनता से सुने। इस दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना और कार्यालय का निरीक्षण किया। 

शरारतीतत्वों पर हो ठोस कार्रवाई

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने  थाना मण्डुवाडीह के परिसर व अभिलेखों का निरीक्षण के बाद थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों, अभिलेखों का अवलोकन किया गया। सीपी ने आगंतुक रजिस्टर को चेक किया गया व जनसुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हो, असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज की जाए। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को मिली कमियों को यथाशीघ्र दुरूस्त कराने को कहा।