सावन के प्रत्येक सोमवार को घाट किनारे स्थित सार्वजनिक शौचालय रहेंगे फ्री, महापौर ने दिया निर्देश...
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के प्रथम सोमवार को नगर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिये नगर के महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त के द्वारा गंगा घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में चाक चौबंद व्यवस्था, साफ सफाई, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण मुक्त, सीवर समस्या आदि उत्पन्न न हो इस लिये सभी सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को पूरे 24 घंटे के लिए नगर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों की सुविधा हेतु गंगा घाट के किनारे निर्मित 17 सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने पर उन्हे कोई शुल्क नही देना होगा. इसका उपयोग उनके द्वारा पूर्णतया मुफ्त में किया जायेगा. इस हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.पी. सिंह को निर्देशित किया गया कि वे सभी सार्वजनिक शौचालय के संचालनकर्ता को अपने स्तर से निर्देशित करें. साथ ही नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी 17 शौचालयों का निरन्तर साफ-सफाई होती रहे. महापौर के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि यह व्यवस्था सावन माह के प्रत्येक सोमवार को पूरे 24 घंटे तक लागू रहेगी.