सोमवार रात चौबेपुर थाने का एसपी ग्रामीण ने किया औचक निरीक्षण, अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश...

चार्ज संभालने के बाद नवागत एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी एक्शन मोड में है. सोमवार की रात उन्होंने चौबेपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सोमवार रात चौबेपुर थाने का एसपी ग्रामीण ने किया औचक निरीक्षण, अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नवागत एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी थानों का निरीक्षण कर रहे है. रोहनिया के बाद सोमवार रात एसपी ग्रामीण चौबेपुर थाना जा पहुंचे. एसपी ग्रामीण के रात्रि निरीक्षण से थानेदार अब देर रात तक थाने पर मौजूद रहने लगे है. उधर, ग्रामीण पुलिस विभाग नए कप्तान के मुड़ के बारे में पता लगाने में जुट गया है.

सोमवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये.

साथ ही थानाध्यक्ष को थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगुन्तुकों को बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया. 

नवागत एसपी ग्रामीण ने निर्देशित किया की शासन में मंशा के अनुरूप कार्य किए जाए. किसी भी दशा में छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराध और अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति ही अपनाई जाए.

संबंधित खबर: चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देर रात रोहनिया थाने का किया निरीक्षण...