NGO की सूचना पर NH-2 पर डीसीएम से बरामद हुए 16 ऊंट, बागपत से पश्चिम बंगाल ले जा रहे 3 तस्कर गिरफ्तार...

राजस्थान के बागपत से पश्चिम बंगाल तस्करी को ले जाए जा रहे 16 ऊंटों को एनजीओ की सूचना पर रामनगर पुलिस ने एनएच-2 पर डीसीएम से बरामद किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

NGO की सूचना पर NH-2 पर डीसीएम से बरामद हुए 16 ऊंट, बागपत से पश्चिम बंगाल ले जा रहे 3 तस्कर गिरफ्तार...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दिल्ली की NGO गौ-ज्ञान फाउंडेशन की आर. लता की सूचना पर कमिश्नरेट की रामनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-2 पर डीसीएम को रुकवाकर बागपत से पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 16 ऊंट को मुक्त कराकर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली सफदरजंग निवासी एनजीओ संचालिका आर. लता देवी ने तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया है.

ढंके DCM से ऊंट की आवाज आने पर हुआ संदेह

नई दिल्ली के सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया की रहने वाली आर. लता देवी के मुताबिक, सोमवार को NH-2 पर तिरपाल से ढंका हुआ एक डीसीएम ट्रक जा रहा था. ट्रक से ऊंटों की आवाज आने के कारण उन्होंने अपने वाहन से उसका पीछा कर चालक को रुकने का इशारा किया. इस पर ट्रक के चालक ने उनके वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की. उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पीछा कर रामनगर क्षेत्र में ट्रक को रुकवाया. तिरपाल हटाने पर उसके अंदर 16 ऊंट छटपटाते हुए दिखे. सभी के पैर और मुंह बंधे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. ट्रक में मौजूद 3 लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की.

पूछताछ में आरोपियों की पहचान बागपत के कोतवाली थाना के केजीपुरा के माजिद, फोर्ट रोड ईदगाह कॉलोनी के मोहम्मद रिजवान राजपूत और मोहम्मद जाकिर के तौर पर हुई. आरोपियों ने बताया कि राजस्थान के बागपत से तस्करी कर के 16 ऊंटों को पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे. बताया, बागपत जिले के दोघाट थाना के बढ़त गांव में रहने वाला मोहम्मद आबिद ऊंटों की तस्करी कराता है.

मिलते है 10-10 हजार रुपये

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, आबिद ही राजस्थान से चोरी से ऊंटों को बागपत मंगवाता है. इसके बाद उन्हें कटने के लिए कोलकाता भेजता है. कोलकाता से ऊंट अलग-अलग ठिकानों को भेजे जाते हैं. तीनों ने बताया कि ऊंट सकुशल कोलकाता पहुंच जाते तो उन्हें आने-जाने के खर्च के अलावा 10-10 हजार रुपए अतिरिक्त मिलते.
इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि डीसीएम से 16 ऊंट बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में अन्य जिस किसी की भी मिलीभगत उजागर होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.