वाजुखाने में मिले शिवलिंग के पास गंदगी फैलाने की याचिका पर अब 6 जून को सुनवाई...
ज्ञानवापी सर्वे के दौरान वाजुखाने में मिले शिवलिंग के पास गंदगी फैलाने की याचिका पर अब 6 जून को सुनवाई होगी. यह मामला शनिवार को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वोत्तमा नागेश वर्मा की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने वाद सुनवाई योग्य है या नही इस बाबत रूलिंग देने को कहते हुए सुनवाई के लिए 6 जून की तिथि नियत कर दी।
वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी सर्वे के दौरान वजुखाने में मिले शिवलिंग के समीप गंदगी फैलाने के मामले में अब अगली सुनवाई 6 जून को होगी। इस मामला शनिवार को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वोत्तमा नागेश वर्मा की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने वाद सुनवाई योग्य है या नही इस बाबत रूलिंग देने को कहते हुए सुनवाई के लिए 6 जून की तिथि नियत कर दी।
वजूखाने के हौज के पास बरामद शिवलिंगनुमा आकृति के मामले में एक और वाद संयुक्त सचिव अंजुमन इंतजामियाजा मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन, प्रबंध समिति समेत एक हजार अज्ञात के खिलाफ विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में शुक्रवार को दाखिल किया गया था।
गंदगी फैलाने वालों पर केस दर्ज करने की मांग
कोर्ट ने इसे प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए इसकी पोषणीयता पर सुनवाई के लिए शनिवार का दिन तय किया था। यह वाद सीआरपीसी 156-3 के तहत अधिवक्ता सिद्धार्थ श्रीवास्तव व ज्ञान प्रकाश सिंह ने वादी अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की तरफ से दायर किया गया है। वाद में कहा गया कि शिवलिंग होने की जानकारी के बाद भी वहां हाथ पैर धोने, थूकने, वजू करने से हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना आहत हुई है। इस मामले से पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था पर कोई कार्रवाई न होने पर चौक थाने से आख्या तलब कर प्राथिमिकी विपक्षियो के खिलाफ दर्ज कर विवेचना किये जाने का अनुरोध किया गया।