राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल आएंगे वाराणसी, पुख्ता कि गई सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स की हुई ब्रीफिंग...
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 जून को वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी 11 आईपीएस को सौंपी गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच जून यानी कल वाराणसी आएंगे। इस दौरान सुरक्षा अभेद होगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की निगहबानी रहेगी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। पुलिस आयुक्त (CP) ने ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग कर दी है। सीपी ने कहा है की वीवीआईपी ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मी किसी भी दशा में लापरवाही नहीं करेंगे। आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के अनुसार राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। 11 आईपीएस के कंधे पर राष्ट्रपति की सुरक्षा होगी और तीन कंपनी पीएसी, 1400 पुलिसकर्मी, दरोगा भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। सीपी ने बताया कि, राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात होने वाली फोर्स की पुलिस लाइन में ब्रीफिंग कर दी गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित कार्यक्रमों में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन पूजन, गंगा आरती और बरेका गेस्ट हाउस शामिल है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा में 11 एसपी रैंक, 12 एडिशनल एसपी, 22 डिप्टी एसपी, 180 दरोगा, 1100 पुरुष कांस्टेबल और 100 महिला कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। वहीं, ट्रैफिक, एलआईयू सहित अन्य सुरक्षा तंत्रों को भी अलर्ट किया गया है।
यह भी पढ़े -महामहिम रामनाथ कोविंद 5 जून को रहेंगे वाराणसी में, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने की माइक्रो प्लानिंग...