अन्न-जल त्यागकर अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कोर्ट में याचिका डालकर पूजन की मांगेंगे अनुमति...
ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की पूजा करने के लिए जा रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने उनके मठ में ही रोक लिया है. पुलिस के रोके जाने के बाद उन्होंने अन्न-जल त्यागकर अनशन पर बैठ गए हैं. अविमुक्तेश्वरानंद ने कोर्ट में याचिका डालने की घोषणा भी की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग (आदि विश्वेश्वर महादेव) की पूजा करने जाने से प्रशासन द्वारा रोके जाने से क्षुब्ध स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है की ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग हमारे आदि विश्वेश्वर का पुराना ज्योतिर्लिंग है। देवता की पूजा इसलिए की जाती है, क्योंकि उसमें प्राण होते हैं। भगवान को भूखा-प्यासा नहीं रखा जा सकता है। उनका स्नान, शृंगार, पूजा, भोग-राग नियमित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी छोटी सी मांग है कि हमें हमारे आराध्य की दिन में एक बार पूजा करने दें। पुलिस के लोग हमारे सामने हमारा रास्ता रोक कर खड़े हो गए हैं। पुलिस अपना काम करेगी, हम अपना काम करेंगे। पूजा का अधिकार प्रत्येक सनातन धर्मी का मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब तक ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विश्वेश्वर के शिवलिंग की पूजा नहीं करेंगे, तब तक अन्न-जल भी नहीं लेंगे।
यह भी पढ़े -स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने मठ में ही रोका, छावनी में तब्दील हुआ श्री विद्यामठ...
दाखिल करेंगे याचिका
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने अधिवक्ता रमेश उपाध्याय के माध्यम से जिला जज की अदालत में आज विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा की याचिका दाखिल करेंगे। याचिका में यह बात शामिल होगी कि न्यायालय स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर की पूजा की अनिवार्य रूप से तत्काल अनुमति दे।
यह पूजा याची ही करें ऐसा नहीं है। पूजा किसी ब्राह्मण से कराई जाए जो पूजा आदि कर्म का ज्ञाता हो। ऐसा करके याची को सूचित भी किया जाय। कहा गया है कि यह मामला तत्काल सुनवाई का है क्योंकि याची विश्वेश्वर महादेव की पूजा व भोग के लिए अन्न-जल त्याग कर अपने मठ में बैठे हैं।
जल मार्ग से जाने वाले थे ज्ञानवापी
बता दें कि बीते गुरुवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की थी की वह आज यानी शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे जलमार्ग से ज्ञानवापी परिसर में जायेंगे और वहां वाजुंखाने में मिले शिवलिंग की पूजा आराधना शुरू करेंगे। जिसकी जानकारी के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ था। आज सुबह से ही भारी फोर्स विद्या मठ के बाहर तैनात कर दी गई थी और स्वामी जी को मठ में ही ज्ञानवापी जाने से रोक दिया गया था।