महामहिम रामनाथ कोविंद 5 जून को रहेंगे वाराणसी में, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने की माइक्रो प्लानिंग...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर 5 जून को वाराणसी पहुंचेंगे. महामहिम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नर ने माइक्रो प्लानिंग की है.

महामहिम रामनाथ कोविंद 5 जून को रहेंगे वाराणसी में, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने की माइक्रो प्लानिंग...
महामहिम के आगमन की तैयारी को लेकर बैठक करते पुलिस कमिश्नर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच जून को वाराणसी पहुँच रहे है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वह कुल छह घंटे ही मात्र वाराणसी में रहेंगे, उसी दिन शाम सात बजे तक महामहिम लखनऊ पहुँच जाएंगे। वाराणसी में महामहिम सेना के विशेष विमान से बाबतपुर पहुंचेंगे, वहां से वह हेलीकाप्टर से बारेका आएंगे। महामहिम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य देवालयों में मत्था टेकने के बाद वापस लौट जाएंगे। महामहिम के आगमन को लेकर पुलिस महकमें में तैयारियां शुरू हो गई। बता दें, पांच जून की सुबह कबीर की निर्वाण स्थली मगहर संतकबीरनगर जाएंगे। 

पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद के हालत और महामहिम की सुरक्षा को लेकर वृहद स्तर पर चर्चा की और लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो ( LIU) को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की महामहिम के आगमन पर किसी आम जनता को दुश्वारियां न झेलनी पड़े इसको लेकर ब्ल्युप्रिंट तैयार कर ली जाए। वही महामहिम के आगम के दृष्टिगत अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीपी ने माइक्रो प्लानिंग की है। महामहिम के आगमन को लेकर सीपी ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग की है। सीपी ने बताया की 4 जून को ही ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के बाद तैनात कर दिया जाएगा। इसी दिन फाइनल रिहल्सल भी पूरी कर ली जाएगी। बैठक में डीसीपी काशी, वरुणा, मुख्यालय, सुरक्षा, अभिसूचना एवं यातायात उपस्थित रहे।