UP में का बा...नेहा बोलीं- चंद सिक्कों और सरकारी इनाम के लिए चापलूसों और चारण-भांट की उतारी गई फौज, जनता न हो भ्रमित...
UP me ka ba.. Neha said - an army of sycophants and bards was brought down for a few coins and government reward, the public should not be confused. यूपी में का बा गानों से सुर्खियों में बनी नेहा सिंह राठौर में वीडियो जारी कर कहां चंद सिक्कों और सरकारी इनाम के लिए चापलूस चारण-भाटों की एक फौज उतर गई है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रविकिशन के रैप सांग 'यूपी में सब बा' के बाद लोकगायिका और लेखक नेहा सिंह राठौर के 'UP में का बा' के बाद गायकों का कुनबा गानों के माध्यम से नेहा सिंह को ट्रोल करने लगा है। नेहा सिंह राठौर के गाने को जहां विपक्ष ने हाथों-हाथ लिया है वही सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को फजीहत हुई है। नेहा सिंह राठौर ने मंगलवार को एक चार मिनट का वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि मेरे सवालों का जबाब सरकार को देना चाहिए लेकिन वह हमारे खिलाफ चापलूस कवियों और चारण-भाट की फौज उतार दी है। इन सबके बावजूद वह सवाल पूछना जारी रखेंगी और जल्द ही यूपी में का बा...का पार्ट-3 सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाएंगी।
जनता विवेक से काम ले
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले सरकार की पूछ दबी होती है। उनपर जनता का दबाब साफ दिखता है, ऐसे समय से जनता अपनी पीड़ा सरकार तक पहुंचा सकती है। जनता के लिए यह बेहतर समय होता है जब वह अपने क्षेत्र, मोहल्ले और खुद की तकलीफ सरकार तक पहुंचा सकती है, लेकिन चारण-भाट और दरबारी कवियों ने संवेदनशील समय में भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे और सरकार की बोली बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि यह दरबारी चापलूस-भाट गायक-कवि चन्द पदों और सरकारी पुरस्कारों की लालच में यह कर रहे है।
बता दें कि नेहा सिंह राठौर के गाने के जवाब में गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने यूपी में सब बा और कवियत्री अनामिका अंबर ने बुंदेलखंडी बोली में यूपी में बाबा गाना गया था। इस तरह इशारों में नेहा ने इन्हें निशाने पर लिया है।