ठंड में चोर सक्रिय, आभूषण की दुकान को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस...

Thieves active in cold targetted jewelery shop police engaged in investigationठंड में चोर सक्रिय, आभूषण की दुकान को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस...

ठंड में चोर सक्रिय, आभूषण की दुकान को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने रोहनियां में तीन स्थानों के ताले चटकाए। आभूषण और बर्तन के दुकान के अलावा विद्यालय और मेडिकल दुकान में भी चोर घुसे। मंगलवार सुबह जब दुकान मालिकों को ताले टूटने की खबर लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ चोरों का पता लगाने में जुट गई है। हालांकि एसओ रोहनियां ने कहा कि हमें आभूषण और बर्तन के दुकान की ही जानकारी है।


मिली जानकारी के अनुसार रोहनिया निवासी रवि जैन की दफ़्फ़लपुर बाजार में आदिनाथ के नाम से ज्वैलरी शॉप है। पीड़ित ने बताया कि रोज की सोमवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चले गए। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर की कुंडी टूटा देखा। शटर उठाया तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार चोरों ने 70 हजार नकदी सहित डेढ़ किलो चांदी, 2.5 ग्राम पुराना सोना, 7 ग्राम लवंग,16 जोड़ी पायल उड़ा ले गए। इतना ही नहीं, चोरों ने पास के विद्यालय दीपांजलि शिक्षण संस्थान को भी निशाना बनाया। स्कूल में रखे जरूरी कागजात व 5000 नगद उठा ले गए। 

इंस्पेक्टर रोहनियां विमल मिश्र ने बताया कि घटना की जनकारी है, मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की गई है। पीड़ित की तहरीर पर मुदकमा पंजीकृत चोरों की तलाश की जा रही है।