सजने लगा बनारस का बेगमपुर, रविदास जयंती पर इस बार किसी भी राजनेता को आमंत्रण नहीं...

Begumpur of Banaras began to be decorated this time no politician was invited on Ravidas Jayantiसजने लगा बनारस का बेगमपुर, रविदास जयंती पर इस बार किसी भी राजनेता को आमंत्रण नहीं...

सजने लगा बनारस का बेगमपुर, रविदास जयंती पर इस बार किसी भी राजनेता को आमंत्रण नहीं...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिरगोवर्धन स्थित संत रविदास जयंती 2022 इस वर्ष 16 फरवरी को मनाया जाएगा। इसको लेकर धीरे-धीरे तैयारियां शुरु कर दी गई है। खाली पड़े स्थानों पर पंडाल बनाने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। रविदास जयंती के एक सप्ताह पहले सिरगोवर्धन क्षेत्र बेगमपुर में तब्दील हो जाता है। कोविड़ को देखते हुए रैदासियों को लेकर बनारस पहुंचने वाली विशेष ट्रेन पिछले दो वर्षों से रद्द कर दी गई थी। पिछले वर्ष डेरा सच्चखंड बल्लां के गद्दीशीन संत निरंजनदास पहली बार फ्लाइट से बनारस पहुंचे थे।

कोविड़ गाइडलाइन का होगा पालन

मंदिर के ट्रस्टी के.एल.सरोये ने बताया कि अनुयायियों के लिए रहने, खाने सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मंदिर प्रबंधन जुटा हुआ है। इस वर्ष भी कोविड़ गाइडलाइन का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ट्रस्टी सरोये ने बताया कि दो गज दूरी के गाइडलाइन का पालन करने के लिए इस बर्ष पंडाल की संख्या बढाई जाएगी। प्रशासन के साथ बैठक हुई है। जहाँ रैदासी ठहरेंगे उस स्थान या यूं कहें मंदिर के चारों ओर फॉगिंग और सेनेटाइजेशन किया जाएगा। 

बड़े राजनेताओं को आमंत्रण नहीं

मन्दिर के ट्रस्टी सरोये ने बताया कि इस वर्ष किसी भी बड़े राजनेताओं को मंदिर की ओर से आमंत्रण नहीं भेजा जाएगा, मगर कोई आएगा तो उसका हम स्वागत भी करेंगे, यह संत गुरु रविदास का दरबार है। यहाँ आने पर किसी को भी रोका नहीं जाता। हर वर्ष कोई न कोई बड़ा राजनेता इस दरबार में आता ही है, श्रद्धालुओं को गुरु पर्व की हर बर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है।