लापरवाही: बिजली बिल ठीक कराने के नाम पर जालसाजी, 15 बार में ऐंठे पैसे...

लाटभैरव सरैया निवासी शुभम प्रजापति नाम के एक युवक से बिजली बिल ठीक कराने के नाम पर 19,878 रुपए की जालसाजी की गई है.

लापरवाही: बिजली बिल ठीक कराने के नाम पर जालसाजी, 15 बार में ऐंठे पैसे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लाटभैरव सरैया निवासी शुभम प्रजापति नाम के एक युवक से बिजली बिल ठीक कराने के नाम पर 19,878 रुपए की जालसाजी की गई है. युवक ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो जालसाज देख लेने की धमकी देने लगा. पीड़ित ने जब जनसुनवाई में गुहार लगाई तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

शुभम ने बताया की वह शैलपुत्री स्थित सहज जन सेवा केंद्र पर काम करके जीविकोपार्जन चलाता है. बीते 25 मार्च को वहां एक आदमी आया ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने को कहा. बताया की तुमको भी यदि बिजली बिल ठीक करवाना या कम करवाना हो तो यह नंबर लो और बात कर लो. फोन करने पर शुभम को फोन रिसीव करने वाले ने खुद का नाम अमन श्रीवास्तव और बिजली विभाग में अधिकारी होना बताया. आरोप है की अमन श्रीवास्तव ने 15 बार में उसने 19,878 रुपए ऑनलाइन पेमेंट मंगवा लिए.

शुभम का कहना है की न तो बिजली बिल कम हुआ और न अमन पैसे लौटा रहा है. उल्टे बिजली बिल बकाया होने से घर की बिजली की काट दी गई. उसने बिजली दफ्तर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला की विभाग को एक रुपए पेमेंट नहीं हुआ है. अमन श्रीवास्तव को जब शुभम पैसे लौटाने को कहा तो उसने देख लेने की धमकी दी. जैतपुरा इंस्पेक्टर ने बताया की आईपीसी की धारा 420, 406, 504 और 506 में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है.