भेलूपुर पैसा लूटकांड में इंस्पेक्टर तक नहीं उसके ऊपर तक के अफसर शामिल, सच सामने लाना मेरी जिम्मेदारी : अमिताभ ठाकुर
भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के पास मिले पैसे के मामले में मेरे पास एक दरोगा और 'गुरु जी' के बीच बातचीत के 15 मिनट की रिकार्डिंग है जिसमें पुलिस 30 और 31 मई को लोगो को पकड़कर पैसा वसूली करती है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के शंकुलधारा पोखरे के पास मिले पैसे के मामले में मेरे पास एक दरोगा और 'गुरु जी' के बीच बातचीत के 15 मिनट की रिकार्डिंग है जिसमें पुलिस 30 और 31 मई को लोगो को पकड़कर पैसा वसूली करती है. जिसमें इंस्पेक्टर के ऊपर के अफसरों का नाम और शामिल होने का जिक्र है. वाराणसी पुलिस सट्टा लगवाती है और फिर हवाला के पैसे का लूटपाट करती है. यह कहना है पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का. अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे. अस्सी स्थित एक होटल में पत्रकारवार्ता के दौरान अपनी बात कही.
उन्होंने कहा की पैसे के लूटकांड में पुलिस गोल-गोल घुमा रही है क्योंकि अफसर भी इस प्रकरण में शामिल है. चूंकि उस अफसर का लखनऊ तक पहुंच होने से नीचे के अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया लेकिन उन पर कार्रवाई इसलिए नहीं हुई की उनकी पहुंच ऊपर तक है, तो इस सच्चाई को सामने लाने की जिम्मेदारी मेरी पार्टी की है.
उन्होंने कहा की इस मामले को मैं पब्लिक फोरम तक ले जाऊंगा. कोर्ट में पीआईएल से लेकर प्रशासनिक अफसरों तक से पत्राचार करूंगा. उन्होंने आरोप लगाया की जो एफआईआर दर्ज है वह मनगढ़ंत कहानी पर निर्भर है. मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं, इसमें जितने भी अफसरों ने पैसे का बंदरबांट किया है सब पर कार्रवाई होनी चाहिए.