राजातालाब तहसील मार्ग पर गंदगी देखकर DM ने लगाई फटकार, जनसुनवाई कर बोले- अनावश्यक न लगाना लड़े किसी को तहसील के चक्कर.. 

सम्पूर्ण समाधान दिवस राजातालाब के अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ,डीसीपी गोमती व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा तहसील सभागार में जनसुनवाई की गयी.

राजातालाब तहसील मार्ग पर गंदगी देखकर DM ने लगाई फटकार, जनसुनवाई कर बोले- अनावश्यक न लगाना लड़े किसी को तहसील के चक्कर.. 

वाराणसी, भदैनी मिरर। सम्पूर्ण समाधान दिवस राजातालाब के अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ,डीसीपी गोमती व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा तहसील सभागार में जनसुनवाई की गयी.

तहसील परिसर में पेयजल की व्यवस्था एवं सफाई की व्यवस्था कराने के लिए वकीलों के द्वारा आवेदन किया गया. जिलाधिकारी ने राजातालाब तहसील मार्ग पर गंदगी देखकर एडीओ पंचायत को जमकर फटकार लगाई और डीपीआरओ से पूछा क्या देखते हो. उन्होंने निर्देशित किया कि मार्ग पर प्लास्टिक और कूड़े की सफाई के साथ ही नाला गंदगी से भरा पड़ा है उसकी पूरी सफाई टीम लगा कर आज ही कराकर उसका फोटोग्राफ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

बबलू पुत्र जमुना निवासी अमिनी ने जिलाधिकारी से बताया कि मैं साल भर से दौड़ रहा हूं मेरा काम नहीं हो रहा. पक्की पैमाइश हेतु मौजा अमिनी आ.न. 1295 रकबा 0.1540 हे. के लिए आवेदन सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक के पास लम्बित है कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कानूनगो संजय श्रीवास्तव को बुलवा कर फटकार लगाई और स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया.

कपसेठी के दिलावलपुर निवासी रामधारी राजभर के आवेदन अनुसार न्यायालय के आदेश के बावजूद सीमांकन/मेड़बन्दी न कराने पर कानूनगो को डांटा और थाने से फोर्स लेकर नापी कराने का निर्देश दिया. जगपत्ती देवी पत्नी सेचू रूपापुर कसवार निवासिनी ने शिकायत की कि पड़ोसी आनंद तिवारी पुत्र पंचम द्वारा मकान की मरम्मत नहीं करने दे रहा तथा मवेशी बांधने पर थाने के सिपाहियों से रोकवा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को एक सप्ताह में जांच करा कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया.

मालती देवी पत्नी स्व. बृजलाल की भूमिधरी भूमि पर लच्छापुर, मिर्जामुराद निवासी जितेन्द्र, धर्मेन्द्र व जिउत द्वारा आराजी नं 678 रकबा 0.0690 हे. पर जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत की  जिसके लिए एसडीएम राजातालाब को जांच करा कर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया.

करधना(भटपुरवा), कसवार राजा के कन्हैयालाल ने शिकायत की  कि जमीन की पैमाइश के उपरान्त फील्डबुक व रिपोर्ट हेतु पैसा मांगा जा रहा और न देने पर फाइल खारिज करने की धमकी दी जा रही है. सम्बन्धित कानूनगो व लेखपाल की जांच हेतु एसडीएम राजातालाब को निर्देश दिए. इसके अलावा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने पर भी जल निगम द्वारा पानी कनेक्शन न देने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता को बुलवा कर पूछा कि इनका काम क्यों नहीं हो रहा कही तो गड़बड़ है इसकी जांच कर निस्तारण करायें. सुनवाई के दौरान  तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अनावश्यक किसी को तहसील के चक्कर न लगाना पड़े.