वाराणसी में येलो अलर्ट: तीव्रता से चल रही गर्म हवाएं, गाइडलाइन जारी...

जनपद वाराणसी में येलो अलर्ट जारी किया है. यह दिशा-निर्देश जनपद में चल रहे तीव्र गति से हवा के कारण जारी किया गया है.

वाराणसी में येलो अलर्ट: तीव्रता से चल रही गर्म हवाएं, गाइडलाइन जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लू- प्रकोप की चेतावनी के दृष्टिगत जनसामान्य को लू से बचाव के उपायों को सुनिश्चित कराए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारियों, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व सभी खण्ड विकास अधिकारियो को पत्र लिखकर शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया है.

उन्होंने अधिकारियों को बताया है कि मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा अवगत कराया है कि जनपद वाराणसी में लू चलने की सम्भावना के दृष्टिगत 'यल्लो' अलर्ट किया गया है. वर्तमान में जनपद में गर्म हवाएं तीव्रता से चल रही हैं जिसके दृष्टिगत अति संवेदनशील समूहों जैसे बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों एवं श्रमिकों को विशेष रूप से लू से बचाव सम्बन्धी उपाय अथवा लू की स्थिति में क्या करें व क्या न करें के सम्बन्ध में जागरूक किया जाना आवश्यक है.

जनपद में स्थित समस्त प्राइमरी/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों में ओआरएस घोल आवश्यक दवाऍ रोगियों के समुचित उपचार एवं कूल रूम की व्यवस्था करने के साथ-साथ बाजारों, चौराहों व भीड़ वाले स्थानों पर छायां व पेयजल की व्यवस्था की जाए. मवेशियों को भी लू से बचाया जाना अति आवश्यक है इस हेतु जनपद में समस्त तालाब, पोखरों में पानी की समुक्ति व्यवस्था करने के साथ-साथ पशुशालाओं में छायां व पेयजल का उचित प्रबंध किया जाना अति आवश्यक है. उन्होंने लू-प्रकोप से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ जनपद में विद्यमान समस्त चिकित्सा केन्द्रों में लू से पीड़ित के उपचार एवं मवेशियों हेतु पेयजल के सम्बन्ध में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया है.