नमो घाट पर एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने आमजन के साथ मिलकर किया योगाभ्यास, पर्यावरण संरक्षण की भी दिलाई शपथ...
एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने रविवार सुबह नमो घाट पर आमजन के साथ मिलकर योगाभ्यास किया. इस दौरान सबको पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एनडीआरएफ डीआईजी मनोज कुमार शर्मा की मौजूदगी में रविवार सुबह 7 बजे आयोजित योगाभ्यास में एनडीआरएफ बचाव कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों तथा सामाजिक संस्था सृजन, गोवर्धन पूजा समिति वाराणसी के सदस्यों ने पूरे उत्साह से भाग लिया. इस योगाभ्यास में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये हुये कुशल योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बचाव कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम किए.
इस अवसर पर डीआईजी एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है. योग बहुत ही लाभकारी है. योग एवं प्राणायाम के नियमित अभ्यास से ही हम गंभीर बीमारियों के होने से बच सकते हैं साथ ही उससे मुक्ति भी पा सकते हैं. योग केवल व्यायाम तक ही सीमित नहीं है बल्कि कोरोना जैसी महामारी और आपदाओं से लड़ने के लिए शारीरिक और मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है.
भारत सरकार के प्रयास से योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा रहा है. जिसमें हम सभी का भी ये दायित्व बनता है कि हम अपने आस-पास लोगों को योग एवं स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करें. नमो घाट पर गंगा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनिल सिंह अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास द्वारा शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.