नीट ने L-1 कोचिंग का शानदार प्रदर्शन, श्रुति ने बढ़ाया मान...
संस्था के डायरेक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि एल-वन कोचिंग की छात्रा श्रुति ने नीट-2022 मे 720 मे से 668 अंक प्राप्त करने के साथ-साथ ऑल इंडिया जनरल रैंक 1799 प्राप्त करके एल-वन कोचिंग के साथ-साथ पूरे बनारस को गौरवान्वित किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नीट और आईआईटी की तैयारी कराने वाली कोचिंग L-1 के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संस्था के डायरेक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि एल-वन कोचिंग की छात्रा श्रुति ने नीट-2022 मे 720 मे से 668 अंक प्राप्त करने के साथ-साथ ऑल इंडिया जनरल रैंक 1799 प्राप्त करके एल-वन कोचिंग के साथ-साथ पूरे बनारस को गौरवान्वित किया. श्रुति के आलावा निलेश (736), शुभम (943), अक्ष्युतानन्द (1083), आकृति (1516), आदित्य (2351), सहित कई छात्र अपने-अपने केटेगरी में बेहतर प्रदर्शन किया है. डायरेक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि संस्था के 240 छात्र नीट 2022 परीक्षा मे शामिल हुए, जिसमे से 113 छात्र नीट में सफल हुए है, उनमे से 98 छात्र 15000 रैंक के अन्दर प्राप्त किये.
कोचिंग के डायरेक्टर अरूण तिवारी ने बताया कि नये बैच की शुरूआत 12 और 19 सितम्बर से कुछ सीमित छात्रों के लिए शुरू होगा. इसके साथ-साथ इस साल L-1 में रिपीटर बैच भी शुरू किया जायेगा. जिसमें एल-वन कोचिंग के छात्रो को फीस में 75 प्रतिशत एवं अन्य छात्रों को 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. L-1 कोचिंग प्रत्येक साल कुछ गरीब व मेधावी छात्रों को फ्री शिक्षा मुहैया कराती है और कराती रहेगी. पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, बृजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह एवं निराला मौजूद रहे.