टैक्स चोरी रोकने के लिए नगर निगम ने चलाया अभियान, होटलों में मिली भारी गड़बड़ी...

नगर-निगम ने कॉमर्शियल भवनों में हो रही कर चोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. भेलूपुर जोन में शुक्रवार को चलाए गए अभियान से हड़कंप मचा हुआ है.

टैक्स चोरी रोकने के लिए नगर निगम ने चलाया अभियान, होटलों में मिली भारी गड़बड़ी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर-निगम ने कॉमर्शियल भवनों में हो रही कर चोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. भेलूपुर जोन में शुक्रवार को चलाए गए अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त,भेलूपुर जोन राजेश कुमार अग्रवाल के साथ अस्सी से लेकर शिवाला तक के होटल, जिम व अन्य कमर्शियल स्थानों पर जांच अभियान चलाया. टीम को होटलों में 6 से 10 फीसदी तक की कर चोरी मिली है. जिसको लेकर टीम कार्रवाई करने में जुट गई है. 

पकड़ी गई भारी गड़बड़ी

नगर निगम सहायक नगर आयुक्त,भेलूपुर जोन राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया की नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. बड़े-बड़े कमर्शियल बिल्डिंग, कुछ व्यापारी, और कुछ पैथोलॉजी में कर चोरी पकड़ी गई है. इसके पीछे उन्होंने विभाग के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता भी पाई है. राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया की रविंद्रपुरी स्थित  होटल ब्रॉडवे का टैक्स 30 लाख रुपए था, जिसमे 17.5 लाख रुपए का भुगतान करवा दिया है, बाकी के लिए उन्होंने आपत्ति लगाई है, जिसके निस्तारण के बाद बकाया भी जमा करा लिया जाएगा. जिसके बाद अस्सी स्थित हाइफा इन होटल में भी गड़बड़ी मिली है, हालांकि संचालक ने सोमवार तक का समय मांगा है. उसके बाद वहां भी विभाग वसूली कर लेगा. इसके अलावा दिव्या होटल में भी गड़बड़ी मिली है. इन गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी तय की जा रही है नगर निगम के किस अधिकारी ने इन होटलों का असेसमेंट किया है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी.

भेलूपुर जोन को मॉडल बनाने का कोशिश

 नगर निगम सहायक नगर आयुक्त,भेलूपुर जोन राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया की शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देश का पूरा पालन किया जाएगा. हमारी कोशिश है की भेलूपुर जोन को प्रदेश में मॉडल जोन बनाया जाए. टैक्स चोरी को रोकने और बकाया को जमा कराने के हर संभव प्रयास जारी है. उन्होंने कहा की यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा और जो भी विभाग का कर्मचारी दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.