FIR दर्ज कराने की मांग को लंका थाने पर बैठे BHU के छात्र, मारपीट और छेड़खानी का आरोप...

छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र गुरुवार की पूरी रात लंका थाने पर बैठे रहे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

FIR दर्ज कराने की मांग को लंका थाने पर बैठे BHU के छात्र, मारपीट और छेड़खानी का आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र गुरुवार की पूरी रात लंका थाने पर बैठे रहे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. छात्रों का कहना है की जब विवि के प्रॉक्टर ने शिकायती पत्र को कार्यवाही के लिए लंका थाने फॉरवर्ड कर दिया है तो फिर पुलिस आखिर इतना टाल मटोल क्यों कर रही है.

BHU के अंग्रेजी डिपार्टमेंट के रिसर्च स्कॉलर रवि कुमार राय ने बताया कि यूनिवर्सिटी में हम लोग वर्ष 2015 से रंगशाला थिएटर ग्रुप संचालित कर रहे हैं. नए नाटक के मंचन के लिए बीती 6 सितंबर से हम लोग आर्ट्स फैकल्टी में ऑडिशन कर रहे थे. 7 सितंबर से आर्ट्स फैकल्टी के बीए फर्स्ट ईयर का एक स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ आकर ऑडिशन के लिए छात्राओं के साथ छेड़खानी किया. 8 सितंबर की शाम वही स्टूडेंट अपने दो दोस्तों के साथ फिर आया और ऑडिशन के लिए आई छात्राओं पर फब्तियां कसने लगा. थिएटर ग्रुप के ओम प्रकाश ने उसका विरोध किया तो उसे जाति-सूचक गाली दी गई.