रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार से सम्मानित हुए युवा कवि गौरव और गोलेन्द्र, बोले वक्ता नई ऊर्जा का संचार करती हैं इनकी कविताएं...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भोजपुरी अध्ययन केंद्र के राहुल सभागार में युवा कवि गौरव भारती व गोलेन्द्र पटेल को रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार 2021 व 2022 से सम्मानित किया गया.

रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार से सम्मानित हुए युवा कवि गौरव और गोलेन्द्र, बोले वक्ता नई ऊर्जा का संचार करती हैं इनकी कविताएं...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भोजपुरी अध्ययन केंद्र के राहुल सभागार में युवा कवि गौरव भारती व गोलेन्द्र पटेल को रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार 2021 व 2022 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध न्यूरो चिकित्सक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र रहे. अध्यक्षता हिंदी के प्रतिष्ठित कवि प्रो श्रीप्रकाश शुक्ल ने की.

सम्मान के इस अवसर पर संस्थान की ओर से गौरव भारती व गोलेन्द्र पटेल को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम के साथ प्रत्येक कवि को सम्मानित राशि के रूप में दस हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया. सम्मान के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि गौरव भारती और गोलेन्द्र पटेल की उपस्थिति से हिंदी कविता समृद्ध हुई है. इन दोनों कवियों में नई सदी की आपाधापी में मानवीय संवेदनाओं को जिस तरह से व्यक्त किया है वह अनूठा हैं. गोलेन्द्र व गौरव को उन्होंने शब्दजीवी कवि के रूप में रेखांकित किया. इन दोनों की कविताएं नई ऊर्जा का संचार करती हैं और समाज में श्रमशक्ति की शिनाख्त करती हैं.

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरजीत राम ने किया. स्वागत संस्था के सचिव डा बंशीधर उपाध्याय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि सोनकर ने किया. प्रशस्ति पत्र का वाचन डॉ. विजय व डा. नवनीत राय ने किया. इस अवसर पर डॉ प्रभात मिश्र, डॉ विवेक सिंह, डॉ महेंद्र कुशवाहा, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ शिल्पा सिंह , डॉ धीरेंद्र राय के साथ कई छात्र व छत्राएँ उपस्थित रहे.