शातिर चोर को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार, डीसीपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम...
मिर्जामुराद पुलिस ने शातिर चोर कोषण चक्रपानपुर निवासी अजय राजभर को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में की
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद पुलिस ने शातिर चोर कोषण चक्रपानपुर निवासी अजय राजभर को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में की. बताया कि गिरफ्तार आरोपी के दो साथी पहले से ही जिला जेल में निरुद्ध है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹10 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की.
डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि मिर्जामुराद थाने के एसओ आनंद कुमार चौरसिया की टीम जिसमें दरोगा राजेश कुमार मौर्य, दरोगा सुनील कुमार गोड, दरोगा मो. साबिर के अलावा दो सिपाही वैभव त्रिपाठी और कमलेश कुमार यादव शामिल रहे ने मुखबिर की सूचना पर श्यामा माता मंदिर जाने वाले नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अजय राजभर के खिलाफ मिर्जामुराद थाने पर चोरी और नकबजनी के तीन मुकदमें दर्ज है. उसके पास से 20 की-पैड मोबाइल, 1 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी बिछिया, 1 मिक्सर मशीन और एक गैस
सिलेन्डर के अलावा चोरी करने में इस्तेमाल किए जा रहे 1 लोहे का राड बरामद किया है. बताया कि इसके दो साथी रवि विश्वकर्मा और विशाल राजभर पहले ही गिरफ्तार होकर जिला जेल में निरुद्ध है.