लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गई थी रिकवरी एजेंट को गोली, दो आरोपी गिरफ्तार...

बाबतपुर सगुनहा फ्लाइओवर (फूलपुर) पर प्राइवेट कंपनी के रिकवरी एजेंट (सीजर) वीर बहादुर सिंह की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस टीम ने धर दबोचा है.

लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गई थी रिकवरी एजेंट को गोली, दो आरोपी गिरफ्तार...

वाराणसी,भदैनी मिरर (संदीप मिश्रा) । बाबतपुर सगुनहा फ्लाइओवर (फूलपुर) पर प्राइवेट कंपनी के रिकवरी एजेंट (सीजर) वीर बहादुर सिंह की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस टीम ने धर दबोचा है. इसका खुलासा डीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने आरोपियों को मीडिया के सामने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया. यह सफलता फूलपुर और क्राइम ब्रांच को हाथ लगी है. पुलिस टीम को डीसीपी ने ₹ 25 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

लाइसेंसी रिवाल्वर से झोंका फायर

डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कसैयावर बमैला (हंडिया) प्रयागराज निवासी रामसूरत सिंह और भरत सिंह है. आरोपी रामसूरत सिंह वाहन स्वामी के भाई और चालक है, इनके नाम से लाइसेंसी रिवाल्वर है. जब वीर बहादुर ने गाड़ी रोकने को कहा तो ड्राइविंग सीट पर बैठे रामसूरत ने रिवाल्वर से वीर बहादुर के सिर में गोली मार दी. इस मामले में दो आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है. पुलिस को लाइसेंसी रिवाल्वर, 1 खोखा कारतूस, 4 जिंदा कारतूस के आलावा घटना में शामिल कार बरामद किया है.

गाड़ी को वीर बहादुर ने पहले ही रोका था

घटना के दिन रिकवरी एजेंट वीर बहादुर सिंह की कार उनका साथी घमहापुर निवासी सूरज चला रहा था. सूरज के मुताबिक बाबतपुर फ्लाईओवर से पहले बदमाशों की कार वीर बहादुर ने रुकवाई थी. किस्त बकाया होने की जानकारी दी. इसके बाद बदमाश कार लेकर आगे बढ़ गए.
सौ मीटर आगे दोबारा कार ओवरटेक कर रोक ली. वीरबहादुर ने खिड़की के पास पहुंचकर चालक से कहा, किस्त दो या कार जमा कराओ. इतनी ही बात हुई कि ड्राइविंग सीट पर बैठे बदमाश ने कार का शीशा नीचे करते कहा ‘पैसा तो नहीं मिलेगा, ये लो गोली’ और पिस्टल से सीधे सिर में गोली मार दी.

मूल खबर: बाबतपुर ओवर ब्रिज पर फाइनेंस कंपनी के सीजर को मारी गई गोली, जांच में जुटी पुलिस...