...चाची शुरू भयल धनुषधारी के अनुष्ठान क तैयारी: घर-घर पहुंच रहे है युवा, पूजित अक्षत देकर दे रहे निमंत्रण... 

चाची धनुषधारी के प्राण प्रतिष्ठा के तैयारी शुरू भयल का भईया घर में 22 के उत्सव मनावें खातिर का तैयारी हव चाचा 22 के मिलकर दीपावली मनावे के हव न! यह उद्गार है दुर्गा युवा वाहिनी से जुड़े दर्जनों जोशीले युवाओं का जो ठंड को मात देते हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ घर-घर पहुंचकर पूजित अक्षत और भगवान की फोटो देकर सभी को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव पर अपने घरों पर उत्सव मनाने की अपील कर रहे है. 

...चाची शुरू भयल धनुषधारी के अनुष्ठान क तैयारी: घर-घर पहुंच रहे है युवा, पूजित अक्षत देकर दे रहे निमंत्रण... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। चाची धनुषधारी के प्राण प्रतिष्ठा के तैयारी शुरू भयल का भईया घर में 22 के उत्सव मनावें खातिर का तैयारी हव चाचा 22 के मिलकर दीपावली मनावे के हव न! यह उद्गार है दुर्गा युवा वाहिनी से जुड़े दर्जनों जोशीले युवाओं का जो ठंड को मात देते हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ घर-घर पहुंचकर पूजित अक्षत और भगवान की फोटो देकर सभी को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव पर अपने घरों पर उत्सव मनाने की अपील कर रहे है.

वाराणसी में अयोध्या प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर सभी में जबरदस्त उत्साह है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव के लिए घर-घर भगवान की फोटो पूजित अक्षत  देकर लोगों को उस दिन इस प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में बढ़-चढ़कर शामिल होने और अपने घरों में दीपोत्सव करने के लिए दुर्गा युवा वाहिनी मांडवर्षी मंडल संयोजिका के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं की टोलियां घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उन्हें कार्यक्रम के विवरण के बारे में बता कर 22 जनवरी के दिन संकीर्तन और दीपोत्सव करने का आव्हान कर रहे हैं, हाथों में भारत माता की फोटो श्री राम की फोटो लिए युवाओं की टोली बेहद उत्साहित नजर आ रही है. युवाओं द्वारा आमंत्रण पत्र पाकर सभी लोग बेहद खुश और आनंदित नजर आ रहे है. कार्यक्रम संयोजिका  अनामिका चौरसिया दुर्गा युवा वाहिनी, सहसंयोजिका ऐश्वर्या चौरसिया इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी रूप से आदित्य एवं वेदांत नारायण, आदर्श, साहिल कश्यप, पुष्पा तोलानी, धैर्या, शेफाली कश्यप, दीक्षा, पूजा चौरसिया, खुशी आदि लोग सम्मिलित रहे.