जिले को और मिली 23 ANM को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सौंपा नियुक्तिपत्र, बोले - एएनएम की संख्या बढ़ने से और भी होंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा...

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने नवनियुक्त एएनएम को नियुक्तिपत्र प्रदान किया.

जिले को और मिली 23 ANM को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सौंपा नियुक्तिपत्र, बोले - एएनएम की संख्या बढ़ने से और भी होंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित और 23 एएनएम जिले को प्राप्त हुई हैं. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने नवनियुक्त एएनएम को नियुक्तिपत्र प्रदान किया.

इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत कड़ी होती हैं. इनके जरिए ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सकीय सेवा पहुंच पाती है. उन्होंने उम्मीद जताया कि नवनियुक्त सभी एएनएम पूरी लगन से कार्य करते हुए सेवाभाव का मिसाल पेश करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के क्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 1573  एएनएम को चयनित किया है. जिनकी नियुक्ति विभिन्न जिलों में की जा रही है. इनमें 23 एएनएम की नियुक्ति वाराणसी के लिए की गयी है, जिनको आज नियुक्तिपत्र प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताया कि नयी नियुक्ति पाने वाली एएनएम पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान एएनएम ने जिस तरह से कार्य किया उसकी सराहना न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी हुई. जब लोग अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे, उस समय एएनएम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर लोगों तक चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि एएनएम की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी.

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में एएनएम की संख्या बढ़ने से चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. खास कर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को उनके घर के समीप ही बेहतर चिकित्सा सेवा देने के सपने  को साकार किया जा सकेगा. डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी (आरसीएच) डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि नवचयनित एएनएम जल्द ही समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करेंगी. समारोह का संचालन डीएचईआईओ हरिवंश यादव ने किया.

इस दौरान मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने नवनियुक्त एएनएम शालिनी राय, रीना राय, रेखा पाण्डेय, प्रीति उपाध्याय, चन्द्रमणी देवी, कुसुम, गुंजन रानी, वंदना राय, अर्चना सिंह, मृदुला राय, प्रियंका, मंजू पाण्डेय, कामिनी जायसवाल, सिम्मी सिंह, रागिनी, पूनम साहनी, अनुपमा मौर्या, राधिका कुमारी, नीलम पाण्डेय, सिंधू  सिंह, पूनम पाण्डेय, सुनीता सिंह, भानुमति देवी को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए योगी सरकार में सरकारी नौकरी पाने की शुभकामनाएं देते हुए अपने जिम्मेदारियों एवं कर्तव्य का पूरी ईमानदारी एवं तत्परता के साथ निर्वहन किये जाने पर विशेष जोर दिया. नियुक्ति पत्र पाते ही नवचयनित एएनएम के चेहरे खिल उठे. समारोह में मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह के अलावा क्षेत्रीय पार्षदगण व भाजपा के अन्य नेता, चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.