राजकीय मानसिक चिकित्सालय के आवासीय परिसर का DM ने किया निरीक्षण, खराब गुणवत्ता पर तलब की आख्या...

जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा राजकीय मानसिक चिकित्सालय के आवासीय परिसर का मंगलवार दोपहर एक बजे निरीक्षण किया गया जहां पर चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं स्टाफ हेतु आवास निर्माण किया जा रहा है.

राजकीय मानसिक चिकित्सालय के आवासीय परिसर का DM ने किया निरीक्षण, खराब गुणवत्ता पर तलब की आख्या...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा राजकीय मानसिक चिकित्सालय के आवासीय परिसर का मंगलवार दोपहर एक बजे निरीक्षण किया गया जहां पर चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं स्टाफ हेतु आवास निर्माण किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम भदोही यूनिट द्वारा ब्लाक वन में तीन कमरों का डाक्टर्स रेज़ीडेंशियल आवास निर्माण कराया जा रहा है. जी+2 तल के भवन निरीक्षण में देखा की प्रथम तल के सीढ़ी के नीचे नमी है. ग्राउंड फ्लोर पर फ्लोरिंग ठीक नहीं बनी है.

ब्लाक टू में दो कमरों का स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण किया. मौके पर कांट्रैक्ट के अनुसार लेबर कार्य में नहीं लगाये गये थे और कार्य भी समय से पीछे चल रहा है. मौके पर डीएसटीओ को निर्देश देते हुए निर्माण सम्बन्धित आख्या निर्माण निगम से तलब करने को कहा.