कोर्ट के आदेश पर गंदगी फैलाने वाले डेयरी पर चला अभियान, पशु किए गए सीज...
जिला प्रशासन, नगर निगम, और पुलिस बल ने आदमपुर के मुकीमगंज इलाके में शंकर सरकार बाड़े के पास घूरे यादव के डेयरी को अवैध घोषित करते हुए नोटिस चस्पा करते हुए भैंसों को जप्त किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट द्वारा शहर में नाली और सार्वजनिक स्थल को गंदा करने वाले डेयरी को विस्थापित करने के आदेश का पालन करवाते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम, और पुलिस बल ने आदमपुर के मुकीमगंज इलाके में शंकर सरकार बाड़े के पास घूरे यादव के डेयरी को अवैध घोषित करते हुए नोटिस चस्पा करते हुए भैंसों को जप्त किया गया.
जोनल अधिकारी दशाश्वमेध राजेश अग्रवाल ने बताया की जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त शिपू गिरी के आदेश के बाद एसीएम तृतीय, एसडीएम, जिला पशु चिकिसाधिकारी की टीम, प्रवर्तन दल की टीम, एसीपी चेतगंज, एसएचओ चेतगंज और आदमपुर की टीम बनी. टीम ने आज सुबह आठ बजे से पहुंचकर घूरे यादव, जवाहर यादव और बलराम यादव के घर में पशुओं को चिन्हित किया है. जिसको सीज किया गया है. यदि नहीं मानते है तो एफआईआर की भी कार्रवाई होगी.