PM मोदी के आगमन पर वाराणसी ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने मांगा मिलने का समय, सौंपा ज्ञापन...

बैरवन, करनाडाडी, सराय मोहन एवम मिल्किचक के किसानों का एक समूह मंगलवार को प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय पहुंचकर पीएम मोदी के आगमन पर मुलाकात का समय मांगने हेतु पत्र देने पहुंचा.

PM मोदी के आगमन पर वाराणसी ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने मांगा मिलने का समय, सौंपा ज्ञापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बैरवन, करनाडाडी, सराय मोहन एवम मिल्किचक के किसानों का एक समूह मंगलवार को प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय पहुंचकर पीएम मोदी के आगमन पर मुलाकात का समय मांगने हेतु पत्र देने पहुंचा. पुलिस ने उन्हें गुरुधाम चौराहे पर रोककर एसीपी भेलूपुर डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने ज्ञापन लिया.

किसानों ने कहा है कि वाराणसी ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों के साथ वीडीए व अन्य अफसर अन्याय कर रहे है. पूर्व में ही अफसरों ने किसानों पर जुर्म ढाहा है. वीडीए के अफसर बिना मुआवजा दिए ही बुल्डोजर लेकर चले आए थे, विरोध करने पर पुलिस बल लगाकर मारा पीटा गया. उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश पर कार्य रुका. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिकर न लेने वाले किसानों को नई सर्किल रेट से मुआवजा देने की बात कही, जिस बात को डीएम ने किसानों के आंदोलन में जाकर आश्वासन दिया तब आंदोलन खत्म हुआ.

किसानों ने आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के तहत आने वाली पेड़ पौधों को विभाग नीलामी करके कटवाने के फिराक में हैं जो कि अवैधानिक है क्योंकि जिन किसानों ने मुआवजा लिया हैं उनकी परिसंपत्तियों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है.

मांग किया है किसान विरोधी योजना से प्रभावित किसानो के वैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु वैधानिक तरीके से निस्तारण हेतु जिला प्रशासन लिखित समझौता कराये या पीएम आगमन के दौरान उनसे मुलाकात का समय दें. अन्यथा 23 फरवरी के बाद किसान "करो-मरो" के संकल्प के साथ शान्तिपूर्वक व्यापक अन्दोलन के लिये बाध्य होगा. जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपने वाले में अक्षय कुमार, विजयी, जीउत राम, अवधेश प्रताप, राजेन्द्र, सुरेश, गुलाब चन्द, हनुमान आदि किसान मौजूद रहे.