EWS की विसंगतियां दूर करने को लेकर सौंपा ज्ञापन, पुलिस ने गुरुधाम चौराहे पर रोका...

आर्थिक आधार पर आरक्षण (EWS) की विसंगतियों को दूर करने के लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय ज्ञापन देने पहुंची.

EWS की विसंगतियां दूर करने को लेकर सौंपा ज्ञापन, पुलिस ने गुरुधाम चौराहे पर रोका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आर्थिक आधार पर आरक्षण (EWS) की विसंगतियों को दूर करने के लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय ज्ञापन देने पहुंची. पुलिस ने गुरुधाम चौराहे पर ही बैरियर लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया.

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता जैसे ही गुरुधाम चौराहे पर पहुंचे उन्हे एसीपी भेलूपुर डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी और इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ रोक लिया. एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपने की मांग कार्यकर्ता करते रहे लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'हम अपना हक मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते' के नारे लगाते रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने चेताया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम भाजपा को वोट नहीं देंगे.

यह है संस्था की पांच मांग

1. केंद्र में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजस्थान की तर्ज पर जमीन और मकान की शर्त हटाई जाए.
2. केंद्र में ईडब्ल्यूएस को भी आयु सीमा में छूट मिले.
3. उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट वर्ष 2019 को आधार वर्ष मान कर दी जाए.
4. पंचायती राज, शहरी निकाय व अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं के चुनाव में भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू किया जाए.
5. ईडब्ल्यूएस परीक्षार्थियों को आगामी समस्त केंद्र/ राज्य की भर्तियों में 1 जनवरी 2030 तक फॉर्म भरने का मौका दिया जाए.