मंहगाई को लेकर महिला कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता, बोलीं- हर रोज संघर्ष कर रही गृहिणियां...

मंहगाई को लेकर महिला कांग्रेस ने की प्रेसवार्ता, बोलीं- हर रोज संघर्ष कर रही गृहिणियां...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस की महिला विंग में मंगलवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं ने बीजेपी को विफल सरकार करार दी. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि किचन में इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री से लेकर ईंधन तक सरकार ने महंगे कर रखे है.

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव व महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि बढ़ती मंहगाई मोदी सरकार की विफल नीतियों का परिचय देते हैं. इसका असर गृहणियों पर पड़ रहा है. सपा नेत्री डॉ पुष्पा यादव ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा.

जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि टमाटर जो कभी खाने की मुख्य चीज हुआ करता था, उसकी कीमत प्रति किलो ₹40 से ₹70 लगभग दोगुनी हो गई है. प्याज़ की कीमत भी आसमान छू रही जो प्रति किलो ₹20 से ₹35 तक पहुुंच गई है. यहां तक की आलू की कीमत भी प्रति किलो ₹15 से बढ़कर ₹25 हो गई है. एलपीजी अनगिनत रसोइयों की जीवन रेखा, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें पिछले कुछ सालों में बढ़कर आज ₹1050 तक पहुुंच गई हैं. यह वृद्धि बजट पर काफी दबाव डालती है, जिससे परिवार को गैस के उपयोग में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. कहा कि इन गृहणियों के मौन संघर्ष से पीएम नरेंद्र मोदी आंखे नही चुरा सकते है. उनके इन दुर्दशा पर मौन साधे प्रधानमंत्री पिछले 10 साल में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी करने में विफल साबित हुए है.

आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं पर सब्सिडी या मूल्य नियंत्रण करने की जगह बड़े उद्योगपति का 10 लाख करोड़ पिछले 10 साल में बैंक लोन राइट ऑफ के माध्यम से माफ कर चुके हैं. गृहणियों पर बढ़ती महंगाई बोझ का आंकड़े बया करते है. उनकी पीड़ा को यदि कोई समझ रहा है तो वह देश मे भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हमारे नेता राहुल गाँधी है जो नीति संचालित राजनीति के माध्यम से आमजन की तकलीफों को हल करने का मार्ग प्रदर्शित कर रहे है. देश मे भाजपा के मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति के खिलाफ एकजुटता से लड़ रहे है. पत्रकार वार्ता के उपरांत सपा नेत्री डॉ पुष्पा यादव ने अपने समर्थकों के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष अनुराधा यादव व पुनम विश्वकर्मा के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.