शिवभक्तों की सेवा में डटे रहे महाकाल ग्रुप के सदस्य, मरहम-पट्टी से लेकर दबाते रहे पांव...
भोले की नगरी ऐसे ही नहीं मस्तमौला है. यहां न केवल शिव की भक्ति बल्कि उनके भक्तों की सेवा में भी कोई कसर नहीं छोड़ती.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भोले की नगरी ऐसे ही नहीं मस्तमौला है. यहां न केवल शिव की भक्ति बल्कि उनके भक्तों की सेवा में भी कोई कसर नहीं छोड़ती. पंचकोश करने वाले शिवभक्तों की सेवा का नजारा शिवपुर बाईपास पर देखने को मिला. जहां भक्तों की सेवाएं गुरुवार शाम से शुक्रवार तक निरंतर चलती रही.
हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच लगातार नंगे पांव चल रहे शिवभक्तों की सेवा में महाकाल ग्रुप के सदस्यों ने अपनी बाहें फैला रखी थी. महाकाल ग्रुप के संतोष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कैंप लगाकर भक्तों की सेवा में तल्लीन रहे. नंगे पांव चल रहे भक्तों के पैर में लगने वाले चोट पर मरहम पट्टी से लेकर उन्हे अल्पाहार और पांव तक दबाया गया. इसके बाद भक्तों को अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया. सेवा करने वालों में संतोष सिंह के अलावा डॉ उदय पटेल , कमलेश, कल्लू गोपाल, महाकाल , जोगिद्र पाल, विकाश पाल, शेर सिंह शेरू, मुन्ना, राजनाथ पटेल, लाल बहादुर, संदीप पटेल शामिल रहे.